सोनीपत:पुन्हाना नगर पालिका चेयरपर्सन रुबीना को सरकार द्वारा बर्खास्त किए जाने के विरोध में शनिवार को प्रदेश के नगर प्रधान सांसद संजय भाटिया से मिले और रुबीना को दोबारा बहाल करने को लेकर ज्ञापन दिया. नगर प्रधानों की अध्यक्षता गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरवानी ने की. इस दौरान उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी मांगों को संज्ञान में नहीं लेती है तो पूरे प्रदेश के नगर पार्षद सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे.
गोहाना नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने कहा कि पूरे हरियाणा के नगर प्रधानों ने मिलकर पुनहाना चेयरपर्सन रुबीना को न्याय दिलाने के लिए करनाल सांसद संजय भाटिया को ज्ञापन सौंपा है. उन्हें उम्मीद है कि जल्दी से जल्दी सांसद उनकी इस समस्या का समाधान करेंगे और पुनहाना चेयरपर्सन रुबीना को दोबारा नियुक्त करेंगे.
पुनहाना चेयरपर्सन की बर्खास्तगी के विरोध में नगर प्रधानों ने करनाल सांसद को सौंपा ज्ञापन वहीं इस संबंध में करनाल सांसद संजय भाटिया ने कहा कि पुनहाना नगर पालिका चेयरपर्सन रुबीना की बर्खास्तगी मामले में प्रदेश के सभी नगर प्रधानों ने मेरे को ज्ञापन दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में तह तक जांच की जाएगी और मुख्यमंत्री के सामने चेयरपर्सन के वकील के रूप में मैं काम करूंगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही ज्ञापन के माध्यम से इस समस्या का निवारण किया जाएगा. सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कभी द्वेष भावना की राजनीति नहीं की है.
बता दें कि, पुनहाना नगरपालिका के वाइस प्रेसिडेंट बलराज सिंगला, रवि, सतपाल ,अजहरुद्दीन ,मनीषा सहित कई पार्षदों ने पुनहाना नगर पालिका में बिना काम किए पैसे हड़पने, गलत रास्ते को बनाने के नाम पर फर्जी पेमेंट करने और उत्तर प्रदेश की जमीन पर बिना सरकारों की मंजूरी के ही रास्ता बनाकर लाखों रुपए के गबन के गंभीर आरोप लगाकर मुख्यमंत्री जांच की मांग की थी. करीब 2 साल से चल रही जांच में कुछ आरोपों के सही पाए जाने के बाद स्थानीय शहरी निकाय विभाग हरियाणा के निदेशक ने नगरपालिका सचिव सुनील कुमार रंगा, म्युनिसिपल चेयरमैन डालचंद शर्मा, कनिष्ठ अभियंता जीतराम को पहले ही सस्पेंड कर दिया था. वहीं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने व उसमें संलिप्त होने के आरोप में चेयरपर्सन को भी पद मुक्त किया है.
ये भी पढ़ें:बागवानी बढ़ाने को लेकर क्या है सरकार की योजना ? देखिए ये रिपोर्ट