सोनीपत: सोनीपत पुलिस ने हरियाणा के कुख्यात और नामी गैंगस्टर रामकरण बैंयापुर को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. रामकरण पर सोनीपत में 18 मार्च को कोर्ट में दिनदहाड़े अजय उर्फ बिट्टू पर गोलियां चलवाने और बरोणा गांव में उसके पिता कृष्ण की हत्या करने का भी आरोप है. फिलहाल पुलिस ने गैंगस्टर रामकरण को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया है, ताकि अजय उर्फ बिट्टू की हत्या के प्रयास के मामले में दूसरे आरोपियों का भी पता लगाया जा सके.
जानकारी देते हुए एएसपी नीतिका खट्टर ने बताया कि सोनीपत पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंगस्टर रामकरण को दिल्ली पश्चिम विहार के एक होटल के पास से गिरफ्तार किया है. रामकरण पर 18 मार्च को कैदी वैन में अजय उर्फ बिट्टू को गोलियां मरवाने का आरोप है. उन्होंने बताया कि रामकरण पर करीब 30 मामले दर्ज हैं, जिनमें से एक मामला दिल्ली में तो 29 मामले सोनीपत में दर्ज हैं.
प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि रामकरण ने पुलिसकर्मी महेश जो कि अजय उर्फ बिट्टू की सुरक्षा में था, उसे ही मर्डर करने के लिए भेजा था. रामकरण महेश को कोर्ट के बाहर हनुमान मंदिर के पास बंदूक भी देकर आया था, ताकि वो अजय को गोली मार सके.