सोनीपतः हरियाणा में विधायकों को धमकी देने के मामले (Haryana mla threat case) में हरियाणा एसटीएफ ने बड़ा खुलासा किया है. एसटीएफ के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी कैश आलम 3 साल से दुबई में रह रहा था और ईद को ही बिहार लौटा था. दुबई में रहते ही वो पाकिस्तान के लोगों के संपर्क में आया और उनके लिए अपराधिक काम करने लगा. अधुलेश नाम का एक आरोपी भी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है जिस पर बिहार के बेतिया में पोक्सो के तहत मामला दर्ज है और वो जेल में बंद था. इससे सोनीपत एसटीएफ के साथ-साथ गुरुग्राम एसटीएफ पूछताछ कर रही है.
एसटीएफ सोनीपत यूनिट के डीएसपी संदीप धनखड़ ने बताया कि जिन गैंगस्टर के नाम पर ये लोग धमकी देकर फिरौती वसूलते थे, वो इन्हें उस रकम में कमीशन देते थे. पाकिस्तान में बैठे इनके सरगना से इन्हें 10 से 15 प्रतिशत तक कमीशन मिलता था. बाकी की रकम ये हवाला के जरिये पाकिस्तान भेज देते थे. गिरफ्तार किये गये 7 आरोपी बिहार के रहने वाले हैं जिनमें से कुछ को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है. इन सभी के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं. वहां बैठे सरगना के कहने पर ये धमकी देते थे. आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये हवाला के जरिए फिरौती के पैसे पाकिस्तान भेजते थे.
संदीप धनखड़ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 92 एटीएम कार्ड, 56 सिम कार्ड, 24 मोबाइल, 22 पास बुक और 3 लाख 97 हजार रुपए बरामद किए हैं. अभी तक इन्होंने बिहार के लोगों के 727 बैंक खातों से लगभग 2 करोड़ 77 लाख रुपए पाकिस्तान में बैठे सरगना को भेजे हैं. इन्होंने गरीब लोगों से बैंक खाते किराये पर ले रखे थे और कुछ ऐसे भी लोगों के खाते यूज करते थे जिनके परिजन विदेश में रहते हैं. पिछले 8 महीनों में आरोपी ये काम कर रहे थे और 867 बार इन खातों से पाकिस्तान में ट्रांजेक्शन किया गया. एसटीएफ डीएसपी संदीप धनखड़ ने बताया कि पाकिस्तान में बैठे सरगना ही इन्हें विधायकों और अन्य लोंगों के नंबर सोशल मीडिया से लेकर देते थे.