सोनीपत: हरियाणा में बेमौसम बारिश के चलते इसका खामियाजा आम जनता के साथ ही किसानों को भी भुगतना पड़ रहा है. एक तरफ जहां किसानों की फसलें मंडी में बर्बाद हो रही है तो वहीं खेतों में खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा (Farmers crops damaged unseasonal rains) है. हरियाणा के सोनीपत में किसानों की फसलों को नुकसान होने से काफी परेशान नजर आए. बेमौसम बारिश ने उनकी 6 महीने की मेहनत पर पानी फेर दिया है.
दिल्ली एनसीआर से सटे सोनीपत में बेमौसम बारिश के चलते किसानों की धान की फसल नष्ट हो गई है जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं सोनीपत के अनाज मंडी में खुले में पड़ा किसानों का धान पूरी तरह से भीग चुका है. इस बेमौसम बारिश के चलते किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही (Crops submerged in Sonipat) है.