सोनीपत:विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान हरियाणा बीजेपी प्रभारी विप्लव कुमार देव सोनीपत के गणगौर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने विपक्ष पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में अभी चुनाव हुए नहीं, किसी भी पार्टी का कोई विधायक नहीं बना लेकिन उससे पहले विपक्षी दल 10-10 उपमुख्यमंत्री बनाने की बात कर रहे हैं. इस अवसर पर विप्लव कुमार देव ने हरियाणा के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की बहुत तारीफ की.
विपक्ष पर निशाना: हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगातार बीजेपी जनसंपर्क अभियान कर रही है. इसी क्रम में सोनीपत के गन्नौर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लोगों को केंद्र और हरियाणा सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद और हरियाणा बीजेपी प्रभारी विप्लव देव कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. विप्लव देव कुमार ने आम जनता को संबोधित करते हुए हरियाणा के विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में अभी चुनाव नहीं हुए किसी भी पार्टी का कोई विधायक नहीं बना, लेकिन उससे पहले विपक्षी दल के नेता 10-10 उपमुख्यमंत्री बनाने की बात कर रहे हैं. यह तो भविष्य में जनता बताएगी कि किन्हें सत्ता में बिठाना है और किन्हें सत्ता से बाहर करना है. हरियाणा में ऐसे नेताओं पर मुझे दया आती है. मुझे ऐसा लग रहा है कि हरियाणा की जनता ऐसे नेताओं को सबक सिखाएगी.