हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा बीजेपी प्रभारी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, विपल्व देव ने कहा कांग्रेस में संस्कार नाम की कोई चीज नहीं, इटली के हैं संस्कार - रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर राजनीति

HARYANA ELECTION 2024: हरियाणा में चुनाव का माहौल बनने लगा है. विभिन्न दलों के नेता अपनी-अपनी पार्टियों का गुणगान कर रहे हैं. आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. इसी क्रम में हरियाणा बीजेपी प्रभारी विप्लव कुमार देव ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस में संस्कार नाम की कोई चीज नहीं है उनके संस्कार इटली के हैं.

HARYANA ELECTION 2024
कांग्रेस में संस्कार नाम की कोई चीज नहीं-विप्लव देव

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 16, 2024, 8:59 AM IST

Updated : Jan 16, 2024, 9:05 AM IST

सोनीपत:विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान हरियाणा बीजेपी प्रभारी विप्लव कुमार देव सोनीपत के गणगौर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने विपक्ष पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में अभी चुनाव हुए नहीं, किसी भी पार्टी का कोई विधायक नहीं बना लेकिन उससे पहले विपक्षी दल 10-10 उपमुख्यमंत्री बनाने की बात कर रहे हैं. इस अवसर पर विप्लव कुमार देव ने हरियाणा के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की बहुत तारीफ की.

विपक्ष पर निशाना: हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगातार बीजेपी जनसंपर्क अभियान कर रही है. इसी क्रम में सोनीपत के गन्नौर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लोगों को केंद्र और हरियाणा सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद और हरियाणा बीजेपी प्रभारी विप्लव देव कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. विप्लव देव कुमार ने आम जनता को संबोधित करते हुए हरियाणा के विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में अभी चुनाव नहीं हुए किसी भी पार्टी का कोई विधायक नहीं बना, लेकिन उससे पहले विपक्षी दल के नेता 10-10 उपमुख्यमंत्री बनाने की बात कर रहे हैं. यह तो भविष्य में जनता बताएगी कि किन्हें सत्ता में बिठाना है और किन्हें सत्ता से बाहर करना है. हरियाणा में ऐसे नेताओं पर मुझे दया आती है. मुझे ऐसा लग रहा है कि हरियाणा की जनता ऐसे नेताओं को सबक सिखाएगी.

कांग्रेस में इ़टली के संस्कार: विप्लव देव कुमार ने कहा कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा मामले में कांग्रेस राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में संस्कार नाम की कोई चीज नहीं है, उनके संस्कार इटली के हैं. इस पूरे मामले में विपक्ष जो सवाल कर रहा है वह बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि अगर कोई अपने घर में प्रवेश करना चाहता है तो उससे पहले तारीख रखी जाती है. इसी तरह 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख तय हो चुकी है जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे और श्री राम को मंदिर में लेकर जाएंगे. इसमें किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: हरियाणा कांग्रेस का 'घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस' अभियान शुरू, भूपेंद्र हुड्डा का BJP पर अटैक, SRK गुट ने बनाई कार्यक्रम से दूरी

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में मेयर चुनाव के लिए कांग्रेस-AAP साथ-साथ, इंडिया गठबंधन का हुआ श्री गणेश- पवन बंसल

Last Updated : Jan 16, 2024, 9:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details