सोनीपत:हरियाणा के जिला सोनीपत में कमिश्नर ऑफ पुलिस के नए दफ्तर का उद्घाटन वीरवार को किया गया. समारोह में हरियाणा डीजीपी पंकज अग्रवाल पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने सोनीपत कमिश्नर ऑफ पुलिस को बधाई दी शुभकामनाएं दी. वहीं, बढ़ रहे अपराध पक कहा कि लगातार हरियाणा पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है. किसी भी तरह की कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. कानून का रिश्ता बनाए रखना हरियाणा पुलिस की प्राथमिकता है, जिम्मेदारी है.
वहीं, उन्होंने कहा कि ईद की तैयारियां पूरी कर ली गई है. अमन चैन और भाईचारा स्थापित करना ही हरियाणा पुलिस का काम है. अगर कोई असामाजिक तत्व किसी भी तरह की कोई अपराधी घटना को अंजाम देता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा एसटीएफ और लोकल पुलिस के समन्वय के चलते अपराधियों को पकड़ा जा रहा है. बीते कुछ समय पहले ऑपरेशन आक्रमण भी चलाया गया था. जिसके बाद अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी मिली.
पंकज अग्रवाल ने कहा कि पुलिस को बहुत ज्यादा उत्साह बड़ा था जब से प्रदेश में ऑपरेशन आक्रमण चलाया गया था. कुछ गैंगस्टर के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. कहीं ना कहीं उम्मीद है कि उनकी भी गिरफ्तारी जल्दी ही होगी. वहीं रमजान के दौरान हुए दंगों पर कहा कि ईद के लिए हरियाणा पुलिस की पूरी तरह से तैयार है. शांति और अमन का भाईचारा स्थापित करना पुलिस की प्राथमिकता रहेगी. इस दौरान अगर किसी भी तरह का कोई दंगा हुआ या फिर किसी ने दहशत फैलाने की कोशिश की तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.