सोनीपत: देशभर में इन दिनों सबसे चर्चित मुद्दा पहलवानों का है. ऐसे में इस मुद्दे पर राजनीति भी तेज हो गई है. जिसको लेकर अब किसानों ने महापंचायत का ऐलान किया है और सरकार को 9 जून तक का अल्टीमेटम दिया है. इस पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि ये जांच का विषय है. दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. महापंचायत करने वाले लोगों को जांच तेज करवाने में मदद करनी चाहिए. ऐसे कुछ चुनिंदा लोग हैं जो राजनीतिक सोच से प्रेरित होकर राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों को भी प्रदेश सरकार पर डाल रहे हैं.
वहीं, डिप्टी सीएम ने गठबंधन को लेकर कहा कि गठबंधन किसी व्यक्ति विशेष के साथ नहीं होता. गठबंधन दो पार्टियों का होता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ जेजेपी का गठबंधन पूरी तरह से मजबूत है. प्रदेश में गठबंधन मजबूती से विकास कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि गठबंधन किसी के भी कहने से नहीं टूट जाता. आगे की भविष्यवाणी की नहीं जा सकती. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि गठबंधन ऐसे ही चलता रहे और हम चुनाव लड़ते रहें.