सोनीपत: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सोनीपत लघु सचिवालय पहुंचकर करोड़ों रुपए की लागत से बनी 11 सड़कों का उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्होंने 5 सड़कों और एक ब्रिज का शिलान्यास भी किया. इस दौरान हरियाणा के डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार लगातार प्रदेश के विकास कार्यों में पंख लगाने के लिए बेहतर काम कर रही है. इस दौरान दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर में सीबीआई रेड को लेकर (CBI raid at Manish Sisodia house) भी बयान दिया.
सबसे पहले हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विकास कार्यों को लेकर कहा कि हम अपने हर विधायक को कह चुके हैं कि अपने हल्के की सड़क परियोजनाओं की रिपोर्ट बनाकर विभाग को सौंपे. जिससे उन पर भी जल्द से जल्द कार्य शुरू किया जा (Haryana Deputy CM inaugurated roads) सके. उन्होंने कहा कि हरियाणा और केंद्र सरकार प्रदेश में कई बड़ी परियोजनाएं शुरू करने जा रही हैं, जिसका जीता जागता उदाहरण आईएमटी खरखौदा में शुरू होने वाला मारुति सुजुकी प्लांट है. यह इस क्षेत्र को ऊंचाइयों पर ले कर जाएगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि इस परियोजना का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 28 अगस्त को करने वाले हैं.