सोनीपत: हरियाणा के बहुचर्चित पेपर लीक मामले में (Haryana constable paper leak Case) सोनीपत एसटीएफ ने दिल्ली के प्रहलादपुर इलाके से दिल्ली पुलिस के सिपाही रोबिन सिंह (paper leak accused robin singh) को गिरफ्तार किया है. माना जाता है कि रोबिन ही पेपर लीक मामले का मास्टर माइंड था. ये आरोपी हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना के गांव शामड़ी का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि आरोपी गोहाना के गांव शामड़ी से जिला परिषद चुनाव लड़ना चाहता था. इसलिए इसका भाजपा के कई बड़े नेताओं के साथ उठना बैठना भी था.
बड़े मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर हरियाणा में सियासी उबाल आ सकता है. कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष पहले से ही पेपर लीक को लेकर सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस कह रही है कि मनोहर लाल सरकार में सूटकेस में नौकरियां मिल रही हैं. आरोपी रोबिन के हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, पहलवान और बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त के साथ के फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जानकारी है कि आरोपी अपने सोनीपत के गांव शामड़ी में जिला परिषद चुनाव लड़ने की भी तैयारी कर रहा था. जिसको लेकर आसपास के गांव के ग्रामीणों का कहना है कि वह जब भी कहीं जाता तो प्रचार में जमकर पैसा खर्च करता था.
ये भी पढ़ें-Haryana Constable Paper Leak Case: एक लाख का इनामी सिपाही गिरफ्तार
2020 में बरोदा उपचुनाव में भी भाजपा के लिए आरोपी रोबिन सिंह ने जमकर प्रचार किया था. गांव के ही नजदीक में नेताओं के लिए एक जनसभा भी आयोजित की गई थी. बरोदा सीट से बीजेपी के टिकट पर ओलंपियन पहलवान योगेश्वर दत्त चुनाव लड़े थे. हलांकि योगेश्वर ये चुनाव कांग्रेस के उम्मीदवार कृष्ण हुड्डा से हार गये थे. बाद में कृष्ण हुड्डा की मौत हो जाने के बाद उपचुनाव हुआ. उपचुनाव में भी बीजेपी की तरफ से योगेश्वर दत्त मैदान में थे. लेकिन योगेश्वर ये उपचुनाव भी हार गये.
आरोपी की जो फोटो वायरल हो रही हैं उनमें एक फोटो में बीजेपी नेता और पहलवान योगेश्वर दत्त के साथ आरोपी रोबिन सिंह दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि ये बरोदा उपचुनाव के दौरान की फोटो है. जहां पर आरोपी रोबिन लगातार भाजपा के लिए वोट मांग रहा था. नौकरियों में धांधली करने वाले आरोपी रोबिन सिंह का एक फोटो मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने ऑनलाइन मीटिंग करते हुए भी वायरल हो रहा है. जिसमें आरोपी मुख्यमंत्री से ऑनलाइन मीटिंग पर बात कर रहा है. हालांकि किस विषय में ये मीटिंग हुई ये स्पष्ट नहीं हो पाया. ये तस्वीर भी बरोदा उपचुनाव के दौरान की ही बताई जा रही है.