हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

योगेश्वर दत्त के 2 साल पुराने ट्वीट पर अब मचा बवाल, कांग्रेस ने बताया दलित विरोधी - yogeshwar dutt baroda byelection

बरोदा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर दत्त ने 2018 में आरक्षण वापसी को लेकर ट्वीट किया था. अब 2 साल बाद उस ट्वीट पर कांग्रेस राजनीति कर रही है. कांग्रेस ने उस ट्वीट को हथियार बनाकर बीजेपी को दलित विरोधी बताया है.

haryana congress politics on yogeshwar dutt reservation tweet
haryana congress politics on yogeshwar dutt reservation tweet

By

Published : Oct 29, 2020, 4:42 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 5:04 PM IST

सोनीपत:बरोदा उपचुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे सभी पार्टियों के नेता अपने विरोधी नेताओं के टि्वटर हैंडल पर भी खासी नजर बनाए हुए हैं. कांग्रेस ने तो बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर दत्त के आरक्षण वाले ट्वीट को ही मुद्दा बना दिया है. योगेश्वर ने 2018 में ये ट्वीट किया था.

योगेश्वर दत्त के 2 साल पुराने ट्वीट पर अब मचा बवाल, कांग्रेस ने बताया दलित विरोधी

दरअसल, बीजेपी के प्रत्याशी योगेश्वर दत्त ने आरक्षण वापसी को लेकर 2018 में एक ट्वीट किया था. जिसको लेकर कांग्रेस के नेता इसको दलित वोट बैंक के लिए हथियार बना रहे हैं. कांग्रेस के दलित कोऑर्डिनेटर मनोज बागड़ी ने योगेश्वर दत्त के इस ट्वीट को लेकर अच्छी खासी बयानबाजी कर डाली.

ये भी पढ़ें-निकिता हत्याकांड: मुख्य आरोपी तौसीफ ने जेल ट्रांसफर के लिए कोर्ट में डाली अर्जी

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि योगेश्वर दत्त ट्विटर पर दलितों के खिलाफ ऐसी भाषा लिख रहे हैं कि जो असहनीय है जबकि उन्होंने खुद ही कोटे से डीएसपी का पद हासिल किया था. उन्होंने कहा कि डीएसपी लगने के लिए उन्होंने खेल कोटे का प्रयोग किया और अब वो दलितों का आरक्षण छोड़ने की बात कर रहे हैं. बीजेपी हमेशा से ही दलित विरोधी पार्टी रही है और योगेश्वर दत्त अब उसी का उम्मीदवार है.

योगेश्वर का ट्वीट

योगेश्वर दत्त ट्वीट.
Last Updated : Oct 29, 2020, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details