सोनीपत:हरियाणा में इस साल कई जिलों में बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया. जिससे काफी किसानों की फसलें बरबाद हो गईं. शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हेलीकॉप्टर से सोनीपत जिले की खराब हुई फसल का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने गांव झरोठी में एक जनसभा को संबोधित किया.
सीएम मनोहर लाल ने इस जनसभा कहा कि पिछली सरकारों की तरह भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के साथ धोखा नहीं करेगी. सरकार किसानों को तय मुआवजा राशि 12 हजार रुपये प्रति एकड़ से बढ़ा कर देगी. सीएम ने कहा कि जल्द ही इस फैसले पर कैबिनेट की बैठक में मुहर लगा दिया जाएगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने गांव झरोठी में किसानों के लिए कई घोषणाएं की और कहा कि वो खुद एक किसान के बेटे हैं. पूरा हरियाणा उनके परिवार के समान है.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में अन्त्योदय की भावना से काम किया जा रहा है. हरियाणा किसानों की धरती है और 70 प्रतिशत खेती यहां की जाती है. किसान जब खुशहाल होता है तो दूकानदार, कर्मचारी, व्यापारी, कारखाना चलाने वाले लोगों को भी फायदा होता है.