सोनीपत: हरियाणा में भ्रष्टाचार और अवैध कार्यों पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आज सोनीपत में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने उत्तर प्रदेश से हरियाणा में सप्लाई होने वाले दूध और पनीर पर बड़ी कार्रवाई (cm flying raid in sonipat) की है और कई हजार लीटर दूध को खराब होने के चलते नष्ट कर दिया है. सीएम फ्लाइंग की टीम ने उत्तर प्रदेश से आने वाले वाहनों में दूध और पनीर के सैंपल लिए हैं ताकि हरियाणा में लोगों की सेहत के साथ कोई भी खिलवाड़ ना कर सके.
हरियाणा के उत्तर प्रदेश से लगते हुए कई जिलों में बड़े स्तर पर उत्तर प्रदेश से दूध और पानी सप्लाई किया जाता है. मुरथल के ढाबे उत्तर प्रदेश के दूध सप्लाई करने वालों की पसंदीदा जगह है. वहीं हरियाणा की सीएम फ्लाइंग को काफी लंबे अरसे से उत्तर प्रदेश से सप्लाई होने वाले दूध और पनीर में मिलावट की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद आज सीएम फ्लाइंग और फूड सेफ्टी विभाग की एक संयुक्त टीम बनाई गई जो कि उत्तर प्रदेश से सोनीपत आने वाले सभी रास्तों पर तैनात हो गई.
इसके बाद उत्तर प्रदेश से आने वाले दूध और पनीर के सैंपल लिए गए. जिसमें से कई हजार लीटर खराब दूध मिला जिसको मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए सीएम फ्लाइंग के डीएसपी अजीत सिंह ने बताया कि मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए हम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. आज इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश से आने वाली गढ़ मरीकपुर नाके पर फूड सेफ्टी विभाग के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश से सप्लाई होने वाले दूध और पनीर के सैंपल लिए. उनकी गुणवत्ता चेक की गई. उन्होंने कहा कि अगर कोई खराब और केमिकल युक्त सामग्री मिलेगी तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और हम लगातार इस तरह के अभियान आगे भी जारी रखेंगे.