हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

OP Dhankhar on Uday Bhan: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर बीजेपी अध्यक्ष का तंज, बोले- मोहब्बत की दुकान चलाने वाले नफरत का सामान रखते हैं - लोकसभा चुनाव 2024

OP Dhankhar on Uday Bhan: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर भी प्रतिक्रिया दी है. खबर में विस्तार से जानें

OP Dhankhar  on Uday Bhan
उदय भान पर ओपी धनखड़

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 24, 2023, 10:29 PM IST

सोनीपत:हरियाणा में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी पूरी तरह से एक्टिव मोड में नजर आ रही है. इस दौरान राजनीतिक बयानबाजियों का घमासान भी बढ़ता जा रहा है. इन दिनों देशभर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर बवाल मचा हुआ है. उदय भान के इस विवादित बयान पर सियासत भी गरमा गई है. इसी कड़ी में बीेजपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने भी कांग्रेस नेता के विवादित बयान पर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें:Uday Bhan Controversial Statement: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर बीजेपी का हमला, सीएम खट्टर ने कहा परिवारवाद के गुलाम, कृष्ण पाल गुर्जर बोले- मोहब्बत की दुकान नकली है

सोनीपत में रविवार को पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान ओपी धनखड़ ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान के बयान को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक तरफ तो मोहब्बत की दुकान चलाने की बात करती है, लेकिन सामान नफरत का रखती है.

इस दौरान उन्होंने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को लेकर कहा कि हमने जेजेपी के साथ गठबंधन सरकार चलाने के लिए किया था. चुनाव गठबंधन में लड़ेंगे या नहीं इसका फैसला हाईकमान करेगा. दरअसल, हरियाणा विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक्शन मोड में नजर आ रही है. जिसके चलते बीजेपी का संगठन प्रदेशभर में पन्ना प्रमुख सम्मेलन कर रहा है. बता दें कि करनाल में भी रविवार को पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया गया था. करनाल में प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़.

ये भी पढ़ें:हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष का पीएम मोदी पर विवादित बयान, अमित मालवीय ने कहा- यही विचार सोनिया गांधी के लिए है क्या?

इस दौरान ओपी धनखड़ ने महिला आरक्षण विधेयक पर कहा कि हमारे राज्य की हजारों महिला नई संसद देखकर आई हैं और आज भी इस पन्ना प्रमुख सम्मेलन में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा देखने को मिली. इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला द्वारा कांग्रेस कल उनके मंच पर होगी. ओपी धनखड़ ने कहा कि इसका असर कांग्रेस पर दिखाई देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details