हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Assembly Election 2024: AAP नेता अनुराग ढांडा का आरोप- JJP को 90 विधानसभा सीट पर नहीं मिलेंगे उम्मीदवार - Aam Aadmi Party in Haryana

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर है. सोनीपत पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि जेजेपी को चुनाव के समय हरियाणा में 90 विधानसभा पर कोई उम्मीदवार भी नहीं मिलेगा. इसके अलावा अनुराग ढांडा ने कहा कि जेजेपी न 3 में है और ना ही 13 में है. अनुराग ढांडा ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी जमकर हमला बोला है. (Anurag Dhanda on JJP)

AAP leader Anurag Dhanda on JJP
आम आदमी पार्टी नेता अनुराग ढांडा

By

Published : Aug 21, 2023, 8:10 AM IST

सोनीपत:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में अभी भले ही वक्त है, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी चुनावी गतिविधियां तेज कर दी हैं. हरियाणा में आम आदमी पार्टी के नेता लगातार विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को सोनीपत के बड़ी गांव में बिजली संवाद कार्यक्रम में पहुंचे आम आदमी पार्टी नेता अनुराग ढांडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी, जेजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, जेजेपी को चुनाव के समय हरियाणा में 90 विधानसभा पर कोई उम्मीदवार भी नहीं मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता का बीजेपी और कांग्रेस से विश्वास उठ चुका है.

ये भी पढ़ें:जेजेपी ने रणदीप सुरजेवाला को राक्षस वाले बयान पर भेजा लीगल नोटिस, 15 दिन में माफी मांगने को कहा

आप नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि, आम आदमी पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में बढ़ते बिजली बिलों को लेकर बिजली सवांद कार्यक्रम चलाया जा रहा है. आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जहां-जहां आम आदमी पार्टी की सरकार है, वहां पर बिजली के बिल माफ किए गए हैं. हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जनता को सुविधाएं प्रदानी की जाएंगी.

वहीं, उन्होंने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेंद्र हुड्डा बीजेपी की चाबी हैं, जो बीजेपी के कहने पर काम करते हैं. उन्होंने कहा कि, जेजेपी का हरियाणा में कोई जनाधार नहीं है. जेजेपी 3 में न 13 में है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी और कांग्रेस से लोगों का मोह भंग हो चुका है, इस बार हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, बीजेपी पार्टी आरोपियों को बचाने में लगी हुई है वह अपने मंत्रियों को बचा रही है, जिस महिला कोच ने आरोप लगाए थे सरकार द्वारा पहले महिला कोच को धमकाया गया, डराया गया. जब महिला कोच नहीं दबी तो उस पर दबाव बनाने के लिए उसे सस्पेंड किया गया है. अगर महिला कोच को न्याय नहीं मिला तो आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में सड़क पर उतरेगी और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में कांग्रेस का संगठन ना होना पार्टी के लिए हानिकारक, इससे नुकसान भी हुआ- कुलदीप शर्मा

अनुराग ढांडा ने कहा कि, नूंह में जो हिंसा हुई है उसकी जानकारी सरकार को पहले ही थी. जब-जब जहां पर चुनाव होते हैं बीजेपी वहां पर दंगे कराती है. बीजेपी का काम लोगों को जात-पात में बांटना है. 15 अगस्त को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, अगर देश का विकास करना है तो सभी धर्मों को साथ लेकर चलना होगा, तभी देश का विकास होगा. अनुराग ढांडा ने रणदीप सुरजेवाला के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, उनका बयान बहुत ही शर्मनाक है उनको जनता से माफी मांगनी चाहिए. 2024 में हरियाणा में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details