सोनीपत:हरियाणा के सोनीपत में भारतीय खेल प्राधिकरण के उत्तरी क्षेत्रीय केंद्र बहालगढ़ और NIS पटियाला में तदर्थ समिति की ओर से अंडर 12 और 23 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के लिए 397 पहलवानों ने ट्रायल दिया. जिसमें से 15 पहलवानों का चयन किया गया. वहीं, बिश्केक के लिए चयनित पहलवानों में आठ हरियाणा, पांच दिल्ली और महाराष्ट्र व यूपी के एक-एक पहलवान शामिल है.
सोनीपत में साई की कार्यकारी निदेशक ललिता शर्मा और तदर्थ समिति के सदस्य भूपेंद्र सिंह बाजवा ने पहलवानों के हाथ मिलाकर ट्रायल शुरू करवाए. वहीं, बहालगढ़ साई में फ्रीस्टाइल वर्ग के पहलवानों के ट्रायल हो रहे हैं.
किर्गिस्तान के बिश्केक में 10 से 18 जून तक होने वाली एशियन चैंपियनशिप के लिए सोनीपत के बहालगढ़ में साई सेंटर व पंजाब के पटियाला में NIS में ट्रायल जारी है. सोनीपत में ट्रायल प्रक्रिया की चयन समिति में तदर्थ समिति के सदस्य भूपेंद्र सिंह बाजवा, साई में कुश्ती दल के मुख्य प्रशिक्षक जगमिंदर सिंह व अर्जुन अवार्डी पहलवान रमेश कुमार गुलिया, प्रतियोगिता निदेशक ज्ञान सिंह, प्रतियोगिता मैनेजर राजीव तोमर और कुलदीप सिंह मौजूद रहे.