हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में बुलेट बाइक पर पटाखे छोड़ने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा- ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज - hard action against bullets bike in gohana

गलियों और सड़कों पर बुलेट बाइक से पटाखा फोड़ने वाले शरारती तत्वों पर पुलिस शख्त हो गई है. पुलिस ने चेकिग अभियान के तहत शहर में बुलेट बाइक से पटाखा फोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

Bullet motorcycle
बुलेट मोटरसाइकिल

By

Published : Feb 12, 2020, 7:45 AM IST

सोनीपत: गोहाना में दोबारा से बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे छोड़ने का काम शुरू हुआ है लेकिन ट्रैफिक पुलिस कुछ दिनों से इस पर कार्रवाई नहीं कर रही है. अब ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज ने कहा है कि सभी चौक चौराहों पर बुलेट मोटरसाइकिल के लिए स्पेशल मिशन चलाया हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी बुलेट चालक मिलता है तो उसे रोक लिया जाता है और चेकिंग की जाती है.

गोहाना में बुलेट बाइक पर पटाखे छोड़ने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा

गोहाना ट्रैफिक इंचार्ज जय भगवान ने बताया कि किसी भी चेकिंग के दौरान बुलेट पर पटाखे मिल गए तो उसे तुरंत इंपाउंड कर दिया जाएगा. मैंने अपनी चाचा की बाइक को भी इंपाउंड किया हुआ है तो मैं किसी दूसरे की बाइक हो तो कैसे छोड़ दूंगा.

उन्होंने जानकारी दी है कि सभी चौक चौराहों पर चेकिंग की जा रही है. मॉडिफाई बुलेट पर जो साइलेंसर लगाकर भी घूम रहे हैं उनके भी चालान काटे जा रहे हैं. बुलेट मोटरसाइकिल का चालान काटने के लिए आर्डर आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें-आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत, केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली की सत्ता संभालने को तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details