हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरनाम सिंह चढूनी की अपील: अफवाहों पर ना दें ध्यान, सरकार कर रही आंदोलन तोड़ने की कोशिश - गुरनाम सिंह चढूनी अपील

गुरनाम सिंह चढूनी ने वीडियो जारी कर किसानों से अपील की है कि वो अफवाहों पर ध्यान ना दें. सरकार किसी भी सूरत में आंदोलन को तोड़ने की कोशिश कर रही है.

gurunam singh chadhuni released video
गुरनाम सिंह चढूनी की अपील

By

Published : Jan 19, 2021, 2:19 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 2:45 PM IST

सोनीपत: किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने वीडियो जारी कर किसानों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. चढूनी ने कहा कि केंद्र सरकार किसी भी हालत में किसान आंदोलन को तोड़ना चाहती है, इसलिए सरकार की ओर से हर तरह की कोशिश की जा रही है.

गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि सरकार की ओर से कुछ लोग किसान आंदोलन में छोड़े गए हैं, जो लगातार किसानों की एकता को तोड़नी की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए आप सब से अपील है कि आप किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें.

गुरनाम सिंह चढूनी की अपील

ये भी पढे़ं-सस्पेंड होने के बाद बोले गुरनाम चढ़ूनी, 'ये किसान आंदोलन तोड़ने की साजिश, शिवकुमार कक्का RSS का आदमी'

गौरतलब है कि गुरनाम सिंह चढ़ूनी पर राजनीतिक दलों से गठजोड़ के आरोप लगे थे. जिसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा की कमेटी ने उनसे इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगा था. गुरनाम सिंह चढूनी की ओर से आज इस मामले में लिखित में स्पष्टीकरण दिया गया. इस दौरान कमेटी उनके स्पष्टीकरण से संतुष्ट दिखी और उन्हें संयुक्त किसान मोर्चा से निकाले जाने का फैसला वापस लिया गया.

Last Updated : Jan 19, 2021, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details