सोनीपत:हरियाणा की गुरुग्राम एसटीएफ ने बीती रात सोनीपत के राई थाना क्षेत्र से 535 किलो गांजे के साथ पानीपत के रहने वाले दो युवकों को गिरफ्तार (sonipat drug smugglers arrest) किया है. दोनों एक ट्रक में भरकर ये गांजा बिहार से लेकर आए थे और पंजाब के संगरूर में डिलीवर करना था. दोनों को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि इन से गहनता से पूछताछ की जा सके. युवकों की पहचान पानीपत के चुलकाना गांव के रहने वाले बालकिशन और रामफल के रूप में हुई है.
दोनों के कब्जे से हरियाणा की एसटीएफ टीम ने एक ट्रक से 535 किलो गांजा बरामद किया है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत लाखों रुपए में है. ये दोनों इस गांजे की खेप को बिहार से लेकर आए थे और पंजाब के संगरूर में सप्लाई करने वाले थे. एसटीएफ के मुताबिक दोनों ने अपने ट्रक में एक खुफिया केबिन बना रखा था और इसी में 18 कट्टों में ये करोड़ों रुपए की कीमत का गांजा छुपा के रखा था. गुरुग्राम एसटीएफ इसे बड़ी कामयाबी मान रही है और नशे के सौदागरों पर हरियाणा एसटीएफ की ये बड़ी चोट है.