सोनीपत: किसान आंदोलन के समर्थन में कई किसान अपनी फसल पर ट्रैक्टर चला कर उसे बर्बाद कर रहे हैं. ऐसे में वीडियो जारी कर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने किसानों से ऐसा नहीं करने की अपील की है.
चढूनी ने वीडियो में कहा कि राकेश टिकैत ने कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो फसल को आग लगाई जाएगी, लेकिन टिकैत ने कभी भी किसानों को फसल नष्ट करने के लिए नहीं कहा है. किसानों से अपील है कि वो भावुक होकर ऐसा कोई कदम ना उठाएं.
चढूनी ने आगे कहा कि जब सरकार किसानों की आत्महत्या से नहीं मान रही है तो फसल नष्ट करने का भी सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा, इसलिए कोई भी किसान ना तो आत्महत्या करे और ना ही अपनी फसल बर्बाद करे. अभी हम सब यहीं हैं, किसी ने भी मोर्चा नहीं छोड़ा है.
ये भी पढ़िए:VIDEO: करनाल में किसान ने 4 एकड़ में फैली गेहूं की फसल पर चलाया ट्रैक्टर
गुरनान चढूनी ने कहा कि फसल ही तो किसान के पास एक मात्र साधन होता है. अगर ये ही नहीं बचेगी तो किसान कहां जाएंगा और क्या करेगा, इसलिए किसानों से विनती है कि फसल नष्ट करने का काम ना करे.