हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरनाम चढूनी ने फिर बोला हरियाणा सरकार पर हमला, वीडियो जारी कर दी ये चेतावनी - गुरनाम सिंह चढूनी हरियाणा लॉकडाउन

किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने एक बार फिर वीडियो जारी कर हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है. इसके साथ ही चढूनी ने भावांतर योजना को लेकर भी सवाल उठाए हैं.

gurnam singh chaduni video
चढूनी ने फिर बोला हरियाणा सरकार पर हमला, वीडियो जारी कर दी ये चेतावनी

By

Published : May 22, 2021, 3:18 PM IST

सोनीपत:तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. इस भी बीच किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी की ओर से वीडियो जारी कर हरियाणा सरकार पर निशाना साधा गया है. साथ ही चढूनी ने हरियाणा सरकार के आगे तीन मांगें भी रखी हैं और मांगें पूरी नहीं होने पर किसानों की ओर से सख्त कदम उठाने की चेतावनी भी दी गई है.

किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने वीडियो जारी कर कहा कि सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है और सरकार ने लॉकडाउन लगा रखा है, जिसके चलते सब्जी के दाम औंधे मुंह गिरे हैं. ऐसे में सब्जी उगाने वाले किसानों को घाटा हो रहा है. उन्हें अपनी फसल कम रेट पर बेचनी पड़ रही है या फिर वो सड़क पर ही सब्जी फेंकने को मजबूर हैं.

चढूनी ने फिर बोला हरियाणा सरकार पर हमला, वीडियो जारी कर दी ये चेतावनी

ये भी पढ़िए:हरियाणा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री का बयान, 'प्यास लगने पर कुआं खोदती है सरकार'

किसान नेता ने कहा कि हरियाणा सरकार ने जो भावांतर भरपाई योजना शुरू की थी, उसका किसानों को लाभ नहीं मिल रहा है और मिल भी रहा है तो 1 साल का समय बीत जाता है और उनको दाम भी कम मिल रहे हैं.

ये भी पढ़िए:हिसार बवाल: 350 किसानों पर एफआईआर के बाद भड़के किसान नेता, बोले- फिर करेंगे सचिवालय घेराव

इसके साथ-साथ चढूनी ने कहा कि उतरी हरियाणा बिजली निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली निगम अलग-अलग रेट ऑफ से किसानों को कनेक्शन दे रहे हैं जबकि वो एक ही राज्य में रह रहे हैं. सरकार को इस त्रुटि को जल्द से जल्द ठीक करना चाहिए. वहीं जो किसानों के खेतों में मीटर लगाए जा रहे हैं, उन्हें भी अभी नहीं लगाना चाहिए. अगर सरकार बिजली के मीटर लगाना बंद नहीं करेगी तो हम इसके खिलाफ भी आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details