हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर बोले चढूनी, 'ये हमारे जख्मों पर नमक छिड़कने आते हैं' - gurnam chadhuni farmers lathicharge

रविवार को हिसार में सीएम मनोहर लाल का विरोध करने के लिए भारी संख्या में किसान पहुंचे. पुलिस को किसानों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा. इस पर गुरनाम सिंह चढूनी ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि ये किसानों से खुद पंगे लेने आते हैं.

gurnam chadhuni farmers lathicharge
gurnam chadhuni farmers lathicharge

By

Published : May 16, 2021, 3:08 PM IST

सोनीपत:तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन पिछले करीब 6 महीने से लगातार जारी है. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर प्रदेश भर में बीजेपी और उसके सहयोगी दल जननायक जनता पार्टी के नेताओं का किसान विरोध कर रहे हैं.

रविवार को इसी कड़ी में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर हिसार एक कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे. जैसे ही ये सूचना किसानों को मिली तो किसान वहां भारी संख्या में इकट्ठे होने लगे. किसानों को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा. इसी पर अब किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने रोष प्रकट किया है.

किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर क्या बोले चढूनी, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं-हिसार में पुलिस ने हिरासत में लिए 200 से ज्यादा किसान, क्षेत्र छावनी में तब्दील, जानें कैसे हैं हालात

गुरनाम चढूनी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि हिसार के अंदर बहुत बुरी तरह से लाठीचार्ज हुआ है. हमारे बहुत से भाइयों और बहनों को चोट आई है. किसानों पर प्लास्टिक की गोलियां चलाई गई हैं और आंसू गैस के गोले चलाए गए हैं. उन्होंने कहा कि सैकड़ों लोग घायल हुए तो सैकड़ों को गिरफ्तार किया गया है.

चढूनी ने कहा कि जब कोरोना वायरस के कारण इकट्ठे होने पर प्रतिबंध है तो वो अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए क्यों आ रहे थे. वो अस्पताल का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भी तो कर सकते थे. चढूनी ने कहा कि ये लोग जानबूझकर पंगे लेने के लिए आते हैं और फिर बोलते हैं हम कोरोना फैला रहे हैं.

ये भी पढे़ं-हिसार में CM के दौरे के बाद किसानों का हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दागे आंसू गैस के गोले

किसान नेता चढूनी यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि पूरे देश में किसान आंदोलन चल रहा है और किसान उबला हुआ बैठा है. आखिर ये हमारे जख्मों में नमक छिड़कने क्यों आते हैं. उन्होंने किसानों को संदेश देते हुए कहा कि हम सब इनका मुकाबला करेंगे. मर जाएंगे लेकिन पीछे नहीं हटेंगे. चढूनी ने कहा कि हम सरकार की लाठियां भी खाएंगे और गोलियां भी खाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details