सोनीपत: गुरनाम चढूनी किसान (Gurnam Singh Chaduni) नेता ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है. वीडियो में गुरनाम चढूनी हरियाणा सरकार (Haryana Government) को चेतावनी देते सुनाई दे रहे हैं. गुरुनाम चढूनी कह रहे हैं कि कुरुक्षेत्र के इस्माईलाबाद (Kurukshetra Ismailabad) एरिया में बीजेपी के कार्यक्रम के दौरान किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच तू-तू, मैं-मैं हो गई थी. दोनों तरफ से इसकी शिकायत पुलिस को दी गई. लेकिन बीजेपी ने अपने कार्यकर्ता से किसानों के खिलाफ एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है.
गुरनाम चढूनी के मुताबिक बिना जांच पड़ताल के कुरुक्षेत्र पुलिस ने तुरंत किसानों पर एफआईआर दर्ज कर ली है. अब मालूम हुआ है कि शायद उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. वीडियो में चढूनी कह रहे हैं कि हम सरकार को चेतावनी देना चाहते हैं बीजेपी को कि ये शरारतें करना छोड़ दे. अगर पुलिस ने किसी एक आदमी को भी गिरफ्तार किया तो फिर पुलिस अपने मंजों के तले लाठी फेर लें. सारा हरियाणा कुरुक्षेत्र में इकट्ठा हो जाएगा.