सोनीपत: शुक्रवार को सोनीपत में प्राकृतिक खेती पर आयोजित किसान सम्मेलन में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि अगर हर परिवार को बीमारियों से बचाना है तो किसान को प्राकृतिक खेती की ओर लौटना होगा. जिसमें गाय की भूमिका अहम हो सकती है. क्योंकि गाय के गोबर को हम बड़ी मात्रा में खाद के रूप में प्रयोग कर सकते हैं.
कुदरती खेती का महत्व
सोनीपत में आयोजित किसान सम्मेलन में आचार्य देवव्रत ने कुदरती खेती के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि प्राकृतिक खेती से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों की आय को दोगुनी करने का सपना पूरा हो सकता है. उन्होंने कहा कि वे गुरुकुल कुरुक्षेत्र के प्रधानाचार्य के रूप में 35 वर्ष तक कार्यरत रहे. इस दौरान वे 200 एकड़ भूमि में खेती करते रहे, किंतु उनका खर्च बढ़ता गया और उत्पादन घटता चला गया. जिसका सीधा कारण यूरिया व कीटनाशकों का प्रयोग था. इसके बाद उन्होंने जैविक खेती की ओर कदम बढ़ाया.