सोनीपत: व्यापारिक संगठनों की मांग और लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जिला सोनीपत में किराने की दुकानों को खोलने अनुमति दे दी है. इस बात की जानकारी जिलाधीश डॉ. अंशज सिंह ने दी. उन्होंने अपने आदेश में कहा कि सुबर 10 बजे से शाम 5 बजे तक किराने की दुकानें खुलेंगी. जो दुकानें खोली जाएंगी उनमें एक समय में तीन से ज्यादा व्यक्ति काम नहीं करेंगे.
जिलाधीश डॉ. अंशज ने कहा कि जिले में सभी किराना दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग, मुख्य जिला सडक़ और अन्य जिला सडक़ों पर स्थित दुकानें भी खोली जा सकती हैं. इनके लिए समय का निर्धारण किया गया है. डेयरी उत्पाद से संबंधित दुकानें सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खुलेंगी.
कृषि दुकानें और गाड़ियों का शोरूम का समय
जिलाधीश ने कहा कि कृषि कार्यों हेतु खाद, बीज, दवाइयों आदि की दुकानें सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खोली जा सकती हैं. गाडिय़ों के शोरूम और ऑटोमोबाइल वर्कशॉप खोलने का समय भी सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक का है.