सोनीपत: ग्राम पंचायत बढ़मलिक ने बढ़मलिक स्थित डाइट में जेबीटी के दाखिले बहाल करवाने के लिए राई हलके के विधायक मोहनलाल बड़ौली को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही कुछ युवाओं ने सोनीपत शहर में प्लाजमा बैंक स्थापित करने के लिए विधायक बड़ौली को मांगपत्र सौंपा. इस संदर्भ में विधायक ने कहा कि वे डाइट में जेबीटी के दाखिले शुरू करवाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल व शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के सामने इस मांग को जरूर रखेंगे. उन्होंने कहा कि वे पहले ही यह मांग शिक्षा मंत्री को कर चुके हैं.
ग्राम पंचायत बढ़मलिक ने विधायक बड़ौली को सौपे ज्ञापन में कहा कि डाइट में हर साल 200 विद्यार्थियों के दाखिले होते थे, जो पिछले दो साल से बंद है. इस कारण बढ़मलिक के विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है. गांव के छात्रों के लिए डाइट में पांच सीटें आरक्षित की गई थी. जिससे गांवों के शिक्षा स्तर में काफी सुधार हुआ. ग्रामीण युवाओं को रोजगार भी मिला. इसलिए ग्राम पंचायत डाइट में जेबीटी के दाखिले फिर से शुरू करने की मांग करती है.