हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: ग्राम पंचायत बढ़मलिक ने जेबीटी दाखिले के लिए राई विधायक को सौंपा ज्ञापन - जेबीटी दाखिला सोनीपत

ग्राम पंचायत बढ़मलिक ने डाइट में जेबीटी के दाखिले दोबारा शुरू कराने के लिए विधायक मोहनलाल बड़ौली को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान विधायक ने ग्राम पंचायत बढ़मलिक के फरियादियों की मांगे मुख्यमंत्री के सामने रखने की बात कही.

gram panchayat badhmalik submitted memorandum to rai mla for jbt admission in sonipat
ग्राम पंचायत बढ़मलिक ने जेबीटी दाखिले के लिए राई विधायक को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 8, 2020, 10:54 PM IST

सोनीपत: ग्राम पंचायत बढ़मलिक ने बढ़मलिक स्थित डाइट में जेबीटी के दाखिले बहाल करवाने के लिए राई हलके के विधायक मोहनलाल बड़ौली को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही कुछ युवाओं ने सोनीपत शहर में प्लाजमा बैंक स्थापित करने के लिए विधायक बड़ौली को मांगपत्र सौंपा. इस संदर्भ में विधायक ने कहा कि वे डाइट में जेबीटी के दाखिले शुरू करवाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल व शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के सामने इस मांग को जरूर रखेंगे. उन्होंने कहा कि वे पहले ही यह मांग शिक्षा मंत्री को कर चुके हैं.

ग्राम पंचायत बढ़मलिक ने विधायक बड़ौली को सौपे ज्ञापन में कहा कि डाइट में हर साल 200 विद्यार्थियों के दाखिले होते थे, जो पिछले दो साल से बंद है. इस कारण बढ़मलिक के विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है. गांव के छात्रों के लिए डाइट में पांच सीटें आरक्षित की गई थी. जिससे गांवों के शिक्षा स्तर में काफी सुधार हुआ. ग्रामीण युवाओं को रोजगार भी मिला. इसलिए ग्राम पंचायत डाइट में जेबीटी के दाखिले फिर से शुरू करने की मांग करती है.

इस दौरान विधायक मोहनलाल बड़ौली ने ग्राम पंचायत बढ़मलिक का ज्ञापन लेते हुए उन्हें पूर्ण भरोसा दिलाया कि निश्चित रूप से वे इस मांग को सरकार तक पहुंचायेंगे. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत से पहले डाइट के कर्मचारी भी यह मांग उनके समक्ष लेकर आ चुके हैं. जिसे वे पहले ही शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के सामने रख चुके हैं. उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री ने भी उन्हें भरोसा दिया है कि वे इस मांग को मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे. ताकि समस्या का हल हो सके.

वहीं कुछ युवाओं और गणमान्य व्यक्तियों ने सोनीपत नगर में प्लाजमा बैंक की स्थापना की मांग के लिए भी विधायक मोहनलाल बड़ौली को ज्ञापन सौंपा. इस संबंध में विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि वे उपायुक्त सहित बीपीएस मेडिकल कालेज खानपुर कलां और सिविल सर्जन सोनीपत से इस संदर्भ में विचार-विमर्श करेंगे. ताकि सोनीपत में प्लाजमा बैंक स्थापित किया जा सके.

ये भी पढ़ें: भारत-चीन के बीच विश्वास बहाली के लिए 'पुलबैक' प्रक्रिया आवश्यक

ABOUT THE AUTHOR

...view details