हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'कोरोना के खिलाफ काम करने वालों को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि' - health department sonipat

सोनीपत: मुख्यमंत्री मनोहार लाल द्वारा स्वास्थ्य विभाग की सैलरी डबल देने की घोषणा के बाद पुलिस विभाग और दूसरे विभाग की सैलरी डबल देने की मांग की जा रही है. जिसपर बयान देते हुए राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा हरियाणा सरकार सभी कर्मचारियों को ध्यान में रखकर काम कर रही है. किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा.

Government will take care of those who work against Corona  MP Ramchandra Jangra
सोनीपत: कोरोना के खिलाफ काम करने वालों को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि- राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा

By

Published : Apr 13, 2020, 4:21 PM IST

सोनीपत: प्रदेशभर में कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के कर्मचारी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. ये जांबाज सिपाही अपनी जान की परवाह ना करते हुए लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते इन्हें 24 घंटे काम करना पड़ रहा है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इनके हौसले की तारीफ कर चुके हैं. साथ ही लोगों से भी इनका हौसला बढ़ाने की अपील की है.

वहीं हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की काम के प्रति निष्ठा देखकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनकी सैलरी डबल देने की घोषणा की थी. जिसके बाद कई समाजसेवी संगठनों ने पुलिस कर्मचारी और अन्य कर्मचारियों की भी सैलरी डबल देने की बात हरियाणा सरकार सामने रखी है. वहीं राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का कहना है कि हरियाणा सरकार सभी कर्मचारियों को ध्यान में रखकर काम कर रही है किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा.

सोनीपत: कोरोना के खिलाफ काम करने वालों को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि- राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जागड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की सैलरी डबल देने की घोषणा की है. साथा ही उन्होंने कहा कि सरकार पुलिस कर्मचारियों का भी पूरा ध्यान रखेगी. किसी के साथ कोई भेद भाव नही किया आएगा.

ये भी पढ़ें-लॉक डाउन के दौरान चंडीगढ़ में बड़ी जंगली जानवरों की चहल कदमी

सांसद ने कहा जितने भी कर्मचारी कोविड-19 वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में काम कर रहे हैं. हरियाणा सरकार उन्हें प्रोत्साहन राशि देगी और सभी कर्मचारियों को ध्यान में रखकर सरकार इसपर काम करेगी. साथ ही इस दौरान सांसद ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे समय में सभा लोगों को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए. ताकि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई पर जीत हासिल की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details