सोनीपत: प्रदेशभर में कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के कर्मचारी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. ये जांबाज सिपाही अपनी जान की परवाह ना करते हुए लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते इन्हें 24 घंटे काम करना पड़ रहा है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इनके हौसले की तारीफ कर चुके हैं. साथ ही लोगों से भी इनका हौसला बढ़ाने की अपील की है.
वहीं हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की काम के प्रति निष्ठा देखकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनकी सैलरी डबल देने की घोषणा की थी. जिसके बाद कई समाजसेवी संगठनों ने पुलिस कर्मचारी और अन्य कर्मचारियों की भी सैलरी डबल देने की बात हरियाणा सरकार सामने रखी है. वहीं राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का कहना है कि हरियाणा सरकार सभी कर्मचारियों को ध्यान में रखकर काम कर रही है किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा.