सोनीपत: गोहाना स्थित बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में मेडिकल-पैरामेडिकल स्टाफ के कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाव और इसले निपटने के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान मेडिकल कर्मचारियों को मरीजों की सेवा करने के लिए प्रेरित भी किया गया.
सभी कर्मचारियों को बताया गया कि किस प्रकार से हमें कोरोना वायरस से लड़ते हुए अपने आप को जिंदा रखना है. एहतियात बरतने के सभी तरीकों के बारे में भी बताया गया. साथ ही सभी कर्मचारियों से आम लोगों को जागरुक करने की अपील भी की गई. कार्यशाला के दौरान मीडिया से बात करते हुए महिला मेडिकल कॉलेज की डायरेक्टर रेणु गर्ग ने बताया कि...
कोरोना वायरस से सुरक्षा को लेकर मेडिकल कॉलेज के स्टाफ दी गई ट्रेनिंग
महिला मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पहुंच रहे हैं. इसलिए मेडिकल की पूरी टीम को कोरोना वायरस की पूरी जानकारी दी जानी चाहिए. सभी कर्मचारियों को पहले विभिन्न विभागों के डॉक्टरों की ओर से ट्रेनिंग दी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में इन दिनों प्रत्येक कर्मचारी अपनी पूरी मेहनत और लगन से काम कर रहा है. अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने के साथ सभी प्रकार की सावधानी बरतना भी जरूरी है. कोई भी कर्मचारी किसी प्रकार की भूल ना करे. अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभाए इसीलिए समय-समय पर इस तरह की कार्यशाला आयोजित की जा रही है.