हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए गोहाना महिला मेडिकल कॉलेज को किया सैनिटाइज - गोहाना महिला मेडिकल कॉलेज कोरोना वायरस ़

गोहाना के महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां में कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे कॉलेज में सैनिटाइजर स्प्रे किया जा रहा है. ताकि यहां आने वाले लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाया जा सके.

gohana womens medical college sanitizes to prevent corona infection
कोरोना के संक्रमण रोकने के लिए गोहाना महिला मेडिकल कॉलेज को किया सैनिटाइज

By

Published : Mar 23, 2020, 6:13 PM IST

सोनीपत: गोहाना महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सैनिटाइजर स्प्रे किया गया. स्प्रे करने के लिए कॉलेज प्रशासन ने छह मशीनों को लगाया है. कॉलेज में प्रतिदिन यह छिड़काव किया जाएगा ताकि स्टॉफ और मरीजों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके.

सरकार ने मेडिकल कॉलेज में बायोलॉजी लैब बनाई हुई है. जहां पर कोरोना वायरस की जांच की जाती है. कॉलेज में मरीजों की भर्ती करने के लिए करीब 60 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.

कोरोना के संक्रमण रोकने के लिए गोहाना महिला मेडिकल कॉलेज को किया सैनिटाइज

इस संबंध में इंचार्ज डॉ. सर्वेस ने बताया कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए हमारे पास छह मशीनें हैं. जिसके साथ पूरे मेडिकल कॉलेज को सैनिटाइज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाएगा ताकि कोरोना वायरस से लोग संक्रमित ना हो.

उन्होंने बताया कि इस कॉलेज के साथ सोनीपत, पानीपत, जींद, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर जिले को जोड़ा गया है.

डॉक्टर सर्वेस ने बताया कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए मेडिकल प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन हजारों की संख्या में मरीज आते हैं. उनकी सुरक्षा के लिए पूरे हॉस्पिटल को सैनिटाइज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः-कोरोना वायरस: सोनीपत में लॉकडाउन का असर, पुलिस दिख रही चौकस

ABOUT THE AUTHOR

...view details