सोनीपत: गोहाना महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सैनिटाइजर स्प्रे किया गया. स्प्रे करने के लिए कॉलेज प्रशासन ने छह मशीनों को लगाया है. कॉलेज में प्रतिदिन यह छिड़काव किया जाएगा ताकि स्टॉफ और मरीजों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके.
सरकार ने मेडिकल कॉलेज में बायोलॉजी लैब बनाई हुई है. जहां पर कोरोना वायरस की जांच की जाती है. कॉलेज में मरीजों की भर्ती करने के लिए करीब 60 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.
इस संबंध में इंचार्ज डॉ. सर्वेस ने बताया कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए हमारे पास छह मशीनें हैं. जिसके साथ पूरे मेडिकल कॉलेज को सैनिटाइज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाएगा ताकि कोरोना वायरस से लोग संक्रमित ना हो.