सोनीपतःअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गोहाना की रेसलिंग खिलाड़ी सोनम मलिक को देवा फाउंडेशन की तरफ से स्कूटी से सम्मानित किया गया. महम रोड पर बने सुभाष चंद्र बोस अकेडमी में पहुंचे देवा फाउंडेशन के चेयरमैन देवेंद्र कादयान ने स्कूटी के साथ सोनम मलिक को सम्मानित किया.
देवा फाउंडेशन हर साल करता है महिलाओं का सम्मान
देवा फाउंडेशन की तरफ से हर साल महिला दिवस पर महिलाओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसी के तहत हरियाणा की उभरती हुई खिलाड़ी सोनम मलिक के लिए प्रोग्राम किया गया था.
गोहानाः अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला रेसलर को सम्मान महिला रेसलर को स्कूटी देकर किया सम्मानित
देवा फाउंडेशन के चेयरमैन देवेंद्र कादयान ने कहा कि हर साल महिला दिवस पर हम महिलाओं को सम्मान देते हैं. इसी के तहत गोहाना की बेटी और उभरती हुई रेसलिंग खिलाड़ी सोनम मलिक के हौसले के लिए स्कूटी इनाम के तौर पर दी है. ताकि इसका हौसला बढ़ सके और आने वाले टाइम में रेसलिंग में भारत के लिए यह गोल्ड मेडल जीत सकें.
ये भी पढ़ेंः-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस:प्रधानमंत्री मोदी के सोशल मीडिया की कमान संभालेंगी महिलाएं