सोनीपतःलॉकडाउन की वजह से पहले ही दुकानें और बाजार बंद हो चुके है. ऐसे में एक ओर जहां डिपो होल्डर्स को और सतर्क होना चाहिए तो वहीं गोहाना वार्ड नंबर 2 के डिपो होल्डर लापरवाही बरत रहे हैं. डिपो होल्डर की लापरवाही का भुगतान वार्ड नंबर 2 के लोग भुगत रहे हैं जिन्हें राशन ही नहीं मिल रहा है.
राशन के लिए काट रहे हैं चक्कर
गोहाना वार्ड नंबर 2 के लोगों ने खाद्य पूर्ति विभाग की तरफ से अनाज की सरकारी दुकान पर समय पर राशन नहीं देने के आरोप लगाए हैं. कोरोना वायरस की वजह से दुकानें और बाजार बंद है. वहीं देवीपुरा वार्ड नंबर 2 के डिपो होल्डर राशन कार्ड धारकों को राशन लेने के लिए चक्कर कटवा रहे हैं.
गरीबों पर लापरवाही की मार
राशन कार्ड धारकों का कहना है कई बार राशन डिपो के चक्कर काट चुके हैं, लेकिन राशन नहीं मिलता. वहीं लॉकडाउन के दौरान घर से बेवजह बाहर आने पर पुलिस तंग करती है. दुकान के पास बैठे लोगों ने बताया कि ये डिपो होल्डर नंबर 56 सुनील कुमार का है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पहले ही लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में डिपो होल्डर्स की इस लापरवाही की मार भी गरीब लोग भुगत रहे हैं.