सोनीपतःप्रशासन द्वारा अग्रवाल सत्संग भवन में एक रसोई तैयार करवाई गई है. जिसके जरिए गरीब लोगों तक कोरोना वायरस की महामारी के चलते लॉकडाउन में घर-घर खाना पहुंचेगा. प्रशासन और सामाजिक संगठनों के सहयोग से बनी सामाजिक रसोई में अब सब्जी मंडी एसोसिएशन ने भी सहयोग का हाथ आगे बढ़ाया है. एसोसिएशन ने रसोई में फ्री सब्जी देने का निर्णय लिया है.
फ्री में सब्जी देगी एसोसिएशन
गोहाना सब्जी मंडी एसोसिएशन द्वारा रसोई के लिए सब्जी मुहैया कराई जाएगी जो कि बिल्कुल मुफ्त होगी. जानकारी के मुताबिक जब तक महामारी चलेगी और रसोई में आम व्यक्तियों के लिए खाना बनता रहेगा तब तक एसोसिएशन की तरफ से फ्री में सब्जी आती रहेगी. एसोसिएशन ने ये निर्णय आम जनता की सेवा के लिए लिया है. उनका मानना है कि इस समय सभी लोग अपने-अपने तरीके से मदद कर रहे हैं. ऐसे में मंडी प्रशासन ने भी अपने तरीके से जरुरतमंदों और गरीबों तक खाना पहुंचाने में मदद का निर्णय लिया है.