हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: गोहाना में ट्रैफिक पुलिस ने 20 दिन में 15 लाख रुपए के किए चालान - सोनीपत पुलिस चालान

गोहाना में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं है, शहर में पुलिस द्वारा हर जगह नाके लगाए गए हैं और अभी तक पुलिस 15 लाख रुपए के चालान कर चुकी है.

gohana traffic police challans
गोहाना ट्रैफिक पुलिस 15 लाख रुपए चालान

By

Published : Mar 20, 2021, 2:06 PM IST

सोनीपत: गोहाना में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कसली है. पुलिस द्वारा शहर में कई जगहों पर नाके लगाकर हर वाहनों की चेकिंग की जा रही है और जिन लोगों के पास वाहन के कागज नहीं होते उनके चालान काटे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:रोहतक: बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रशासन हुआ अलर्ट, बिना मास्क के लोगों के किए चालान

पुलिस ने पिछले 20 दिनों में 500 वाहनों के चालान किए हैं इसमें कई मोटरसाइकिल और कारों को इंपाउंड भी किया जा चुका है. पुलिस अभी तक करीब 15 लाख रुपए के चालान कर चुकी है जिसमें सबसे ज्यादा चालान ट्रिपल राइडिंग, बगैर हेलमेट और बगैर नंबर प्लेट वाले वाहनों के किए जा रहे हैं.

गोहाना ट्रैफिक पुलिस 15 लाख रुपए चालान

ये भी पढ़ें:अगर मास्क नहीं पहना तो बाजार में नहीं जाने दिया जाएगा: सिरसा पुलिस

गोहाना सिटी थाना प्रभारी सवित कुमार ने बताया कि इस महीने में अभी तक 500 वाहनों के चालान काटे गए हैं, जिनकी अभी तक धनराशि 15 लाख रुपए के करीब है. गोहाना शहर की बात की जाए तो इसमें ट्रिपल राइडिंग, रॉन्ग साइड, बगैर हेलमेटलगाकर चलना और बगैर नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिलों के चालान किए गए हैं. उन्होंने बताया कि रॉन्ग साइड के लिए एक दो पॉइंट चिन्हित किए गए हैं उन पर अलग से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details