सोनीपत: गोहाना शहर में आए दिन बढ़ती लूट और चोरी की घटनाओं को लेकर गोहाना के व्यापारियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष बना हुआ है. इन घटनाओं पर रोक लगाने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गोहाना में सभी व्यापार संगठनों ने सिटी थाना के एसएचओ के साथ मीटिंग की.
व्यपारियों का कहना है कि शहर के बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है. जिसके चलते शहर में आए दिन लूट, डकैती, चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. दो दिन पहले भी एक स्वर्णकार से कुछ बदमाशों ने घर जाते समय पिस्तौल की नोक पर करीब चार लाख का सोना और 25 हजार की नकदी लूटकर फरार हो गए.
लगातार बढ़ते अपराधों से घबराए व्यापारी!, देखिए रिपोर्ट व्यापारियों ने लूट की घटना में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं शहर में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग भी की. दुकानदारों की माने तो इससे पहले भी शहर में लूट और चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं.
ये भी जाने- अंबाला: 157 राइस मिलों का फिजिकल वेरिफिकेशन कंप्लीट, पाई गईं छोटी-मोटी कमियां
निर्मल सिंह ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करने और शहर में पुलिस गश्त बढ़ाने का आश्वासन दिया. साथ ही एसएचओ ने कहा कि सभी व्यापारी अपनी अपनी संस्थानों पर सीसीटीवी लगवाए और रात के समय चौकीदार भी लगाए.