सोनीपत: रोडवेज अधिकारियों ने राजस्व बढ़ाने के लिए लंबे रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाना शुरू कर दिया है. अधिकारियों ने चंडीगढ़ और जयपुर रोड पर रात्रि बस सेवा शुरू की है. अधिकारियों ने प्रति किलोमीटर 30 रुपये की बुकिंग करने का लक्ष्य रखा है. गोहाना सब डिपो बेड़े में 34 बसें शामिल हैं. गोहाना बस अड्डे से किलोमीटर स्कीम की 20 बसों का संचालन भी हो रहा है.
इन बसों से प्रतिदिन करीब 3.5 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हो रहा है. अधिकारियों के अनुसार बसों को प्रति किलोमीटर संचालन से विभाग को 28 रुपये राजस्व प्राप्त हो रहा है. अधिकारियों ने इसे 30 रुपये प्रति किलोमीटर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए अधिकारियों ने चंडीगढ़ और जयपुर के लिए रात्रि बस सेवा शुरू की है.
चंडीगढ़ और जयपुर के लिए गोहाना से दोपहर बाद मिलेगी बस
गोहाना बस अड्डा इंचार्ज राजेश खोखर ने बताया चंडीगढ़ और जयपुर के लिए दोपहर बाद बस सेवा शुरू की है. जो शाम के 10:30 बजे पानीपत जाकर देर रात 1:30 बजे गोहाना पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि इसके बाद ये बस रोहतक होते हुए सीधा जयपुर सुबह 7:30 बजे पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी पहचान पत्र पर मिलेगी बस किराए में 50 फीसदी छूट