सोनीपत: शनिवार को गोहाना क्षेत्र से एक संगीन मामला सामने आया. जहां मातण्ड गांव के रहने वाले 18 वर्षीय छात्र रवि ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक रवि ने अभी 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी और तीन दिन पहले आए नतीजों के दौरान रवि ने 82 प्रतिशत अंक भी हासिल किए थे, लेकिन इतने नंबर आने के बाद भी रवि ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इस बात का खुलासा नहीं हो सका है.
दोस्तों से कम नंबर आने पर परेशान था रवि
फिलहाल पुलिस भी इस मामले में खुल कर कुछ बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन अभी तक की जांच के दौरान पता चला है कि रवि और उसके कुछ दोस्तों ने मिलकर शर्त लगा रखी थी कि अबकी वो सबसे ज्यादा नंबर हासिल करेगा, लेकिन रवि अपने दोस्तों से कम नंबर आने के बाद से ही मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. जिसके चलते डिप्रेशन में आकर रवि ने इतना बड़ा कदम उठाया. हलांकि इस मामले में मृतक के परिजन भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.