हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

क्या दोस्तों से कम नंबर आने पर छात्र ने की आत्महत्या? - suicide case

गोहाना के मातण्ड गांव के 18 वर्षीय छात्र ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. माना जा रहा है कि रवि अपने दोस्तों से कम नंबर लाया था. जिससे वो मानसिक रूप से परेशान था और उसने ये कदम उठाया.

पुलिस चौकी, बुटाना, सोनीपत

By

Published : May 18, 2019, 7:53 PM IST

सोनीपत: शनिवार को गोहाना क्षेत्र से एक संगीन मामला सामने आया. जहां मातण्ड गांव के रहने वाले 18 वर्षीय छात्र रवि ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक रवि ने अभी 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी और तीन दिन पहले आए नतीजों के दौरान रवि ने 82 प्रतिशत अंक भी हासिल किए थे, लेकिन इतने नंबर आने के बाद भी रवि ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इस बात का खुलासा नहीं हो सका है.

क्लिक कर देखें वीडियो

दोस्तों से कम नंबर आने पर परेशान था रवि
फिलहाल पुलिस भी इस मामले में खुल कर कुछ बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन अभी तक की जांच के दौरान पता चला है कि रवि और उसके कुछ दोस्तों ने मिलकर शर्त लगा रखी थी कि अबकी वो सबसे ज्यादा नंबर हासिल करेगा, लेकिन रवि अपने दोस्तों से कम नंबर आने के बाद से ही मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. जिसके चलते डिप्रेशन में आकर रवि ने इतना बड़ा कदम उठाया. हलांकि इस मामले में मृतक के परिजन भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले की जांच कर रहे बुटाना चौकी इंचार्ज सतीश ने बताया कि रवि पढ़ने में बहुत होशियार था और हर बार परीक्षा में अच्छे नंबर लेकर आता था. अबकी बार भी रवि ने 12वीं कक्षा की पढ़ाई के लिए बहुत पढ़ाई की थी और परीक्षा में 82 प्रतिशत नंबर लेकर आया था.

बता दें कि इस मामले में रवि के पिता के बयान पर 174 आईपीसी धारा के तहत मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details