हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना SMO ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, कमरा बंद कर चाय पीते मिले डॉक्टर्स - गोहाना एसएमओ ने किया औचक निरीक्षण

गोहाना नागरिक अस्पताल के एसएमओ कर्मवीर पुनिया ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई डॉक्टर अपने रूम का दरवाजा बंद कर, अंदर चाय पीते मिले. वहीं मरीज बाहर बैठकर डॉक्टर का इंतजार करते पाए गए.

gohana SMO did surprise inspection
गोहाना SMO ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण

By

Published : Feb 14, 2020, 5:09 PM IST

Updated : Feb 14, 2020, 5:39 PM IST

सोनीपत: गोहाना एसएमओ कर्मबीर सिंह ने आज नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद ये औचक निरीक्षण किया गया है. इस दौरान कई तरह की खामियां मिली जिसे उन्होंने डॉक्टरों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की हिदायत दी.

SMO ने किया औचक निरीक्षण

बता दें कि गोहाना नागरिक अस्पताल के एसएमओ कर्मवीर पुनिया ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई डॉक्टर अपने रूम का दरवाजा बंद कर, अंदर चाय पीते मिले. वहीं मरीज बाहर बैठकर डॉक्टर का इंतजार करते पाए गए. इस पर एसएमओ ने डॉक्टरों को फटकार लगाई, साथ ही आगे से ऐसा नहीं करने की हिदायत भी दी.

गोहाना SMO ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण

ये भी पढ़िए:ऐसे कैसे आएंगे मेडल ? गुहला चीका खेल नर्सरी के खिलाड़ियों के पास नहीं है अपना ग्राउंड

एसएमओ ने बताया कि आज उन्होंने कई शिकायतें मिलने के बाद ये औचक निरीक्षण किया था. कुछ कर्मचारी सीट पर नहीं थे, लेकिन अस्पताल के अंदर थे. वो किसी काम से अस्पताल के अंदर ही गए थे, ऐसे में उन्होंने कर्मचारियों को आगे से मरीजों को समय देने के निर्देश दिए. साथ ही ऐसा नहीं करने पर विभागीय कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी.

Last Updated : Feb 14, 2020, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details