गोहाना:सदर थाना पुलिस नवनिर्मित भवन में शिफ्ट हो गया है. भवन का उद्घाटन आईजी रोहतक रेंज संदीप कुमार को करना था लेकिन व्यस्त होने के कारण वो नहीं आ सके. नए भवन से सोनीपत रोड पर गस्त लगाना आसान होगा, इससे क्षेत्र में होने वाले अपराध पर लगाम लगेगी.
गोहाना सदर थाना नए भवन में शिफ्ट, सोनीपत रोड गश्त लगाना होगा आसान - गोहाना
गोहाना सदर थाना पुलिस नए भवन में शिफ्ट हो गया है. नवनिर्मित भवन में हवन करके पुलिस ने काम शुरू किया.
सदर थाना पुलिस का नया भवन
इस संबंध में बात करते हुए डीएसपी हंस राज ने कहा कि सदर थाना पुलिस नए भवन से पुराने भवन में शिफ्ट हुआ है और इसके निर्माण में 2 करोड़ से अधिक की लागत आई है. सदर थाना भवन काफी समय से जर्जर अवस्था में था, जिसके कारण बारिश के मौसम में उसके गिरने की संभावना बढ़ जाती थी.
उन्होंने कहा कि सदर थाना गांवों का थाना है और यह शहर में रहने के कारण काफी परेशानी होती थी. अब थाना शहर के बाहर होने से लोगों को सुविधा होगी और अपराधों पर भी लगाम लगेगा.