सोनीपत:गोहाना में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है. सरकार की ओर से प्रवासी मजदूरों को बाहर भेजने के लिए बसों की व्यवस्था की गई थी. जो लोग इन मजदूरों को बाहर छोड़ने गए थे. विभाग के कर्मचारियों ने इनकी जांच की मांग की है.
कर्मचारियों ने की मेडिकल जांच की मांग
गोहाना डिपो से करीब 43 गाड़ियां उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रवासी मजदूरों को छोड़ने के लिए बाहर गई थी. विभाग के कर्मचारियों इन 43 गाड़ियों के कर्मचारियों की कोरोना जांच की मांग की है.
रोडवेज कर्मचारियों ने की स्वास्थ्य जांच की मांग ये भी पढ़िए:चंडीगढ़ में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने
कर्मचारी महासंघ यूनियन यूनियन के प्रधान दिलबाग ने का कहना है कि हम सरकार से मांग करते हैं कि इस मुसीबत की घड़ी में वो सरकार के साथ खड़े हैं लेकिन जितने भी कर्मचारी बिहार और उत्तर प्रदेश अप्रवासी मजदूरों को छोड़ने के लिए भेजे गए हैं आते ही उनको 14 दिन के लिए मेडिकल जांच में रखा जाए, ताकि वे स्वस्थ रह सकें. आने वाले समय में सरकार जो भी हमारी जिम्मेदारी लगाएगी उसके लिए हम तैयार हैं.