सोनीपत:पूरे भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है. प्रतिदिन कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों में वृद्धि देखने को मिल रही है. संक्रमण रोकने के लिए हरियाणा में 7 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है. अभी इसका असर परिवहन विभाग में देखने को मिल रहा है.
लॉकडाउन लगने से पहले गोहाना सब डिपो की प्रतिदिन 5 से 6 लाख की इनकम थी, लेकिन अब कई रूटों पर बस सेवाएं बंद हो चुकी हैं. जिससे हरियाणा रोडवेज को नुकसान उठाना पड़ रहा है. हालांकि 25 सवारियां होने के बाद ही बस चलाई जा रही हैं. 25 सवारियां बैठाने के बाद बस के तेल की लागत भी पूरी नहीं होती है.