सोनीपत: गोहाना के रोहतक-पानीपत रोड पर बुधवार को हुए सड़क हादसे का (Gohana road accident) मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बता दें कि बुधवार को देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी. जिसमें एक किसान बलजीत की मौके पर ही मौत (Farmer Death gohana) हो गई. वहीं दूसरा किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल किसान को गोहाना के गजराज हॉस्पिटल में लाया गया. जहां उसका प्राथमिक उपचार किए बिना ही पीजीआई रेफर कर दिया गया.
इससे नाराज किसानों और भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने मृतक किसान बलजीत के पोस्टमार्टम के बाद गजराज हॉस्पिटल के आगे धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. साथ ही हॉस्पिटल पर एफआईआर की मांग की. बता दें कि ये किसान कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन की सालगिरह में शामिल होने के लिए टिकरी बॉर्डर (tikri border Farmers Protest) जा रहे थे. जहां बीच रास्ते में ये हादसा हो गया.