सोनीपत: गोहाना के शामड़ी गांव के रहने वाले रिटायर्ड फौजी से उसकी बेटी समेत तीन रिश्तेदारों को रेलवे में ग्रुप-डी की नौकरी लगवाने के नाम पर 39 लाख रुपये की ठगी (Railway Job Fraud) का मामला सामने आया है. आरोप है कि दंपती समेत चार लोगों ने हाईकोर्ट का रीडर बता पहले उसके फौजी बेटे के साथ दोस्ती की, फिर उसे झांसे में लेकर रुपये लिए. इसके बाद आरोपियों के कारण रिश्तेदारों के रुपये न मिलने पर उसके फौजी बेटे की सदमे में जान गई. आरोपी अब भी उनके रुपये भी नहीं लौटा रहे हैं. इसे लेकर रिटार्यड फौजी ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी है.
जानकारी के मुताबिक गांव शामड़ी लोहचब निवासी मांगेराम रिटायर्ड फौजी (Fraud 39 Lakh Retired Army Man) हैं. उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी दो लड़कियां और एक लड़का था. एक लड़की की शादी हो चुकी है और एक अविवाहित है. उसका लड़का ललित कुमार उर्फ सोनू भारतीय सेना में कार्यरत था. मांगेराम के मुताबिक उसके बेटे ललित कुमार ने उसे बताया था कि यूपी के उन्नाव जिले के गांव सहेजनी निवासी शशिराज भारती, उसकी पत्नी, लखनऊ के शारदा नगर निवासी प्रदीप और उसकी बहन सरकारी नौकरी लगवाते हैं और वो उसके मित्र हैं.
ये भी पढ़िए:हरियाणाः ऑनलाइन मंगाया था मोबाइल, पार्सल खोला तो निकले बच्चों के जूते
ललित ने चारों से उनकी फोन पर कई बार बात भी कराई थी. उन्होंने उससे वादा किया कि वो उनकी बेटी को रेलवे में ग्रुप-डी की नौकरी लगवा देंगे. उन्होंने बताया कि वो इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायाधीश के रीडर हैं. इस पर उन्होंने शशिराज भारती के खाते में दो लाख रुपये डलवा दिए.