हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: औचक निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस की रसोई देख संतुष्ट नहीं हुए एसएमओ - गोहाना डब्ल्यूडी रेस्ट हाउस औचक निरीक्षण

नागरिक हॉस्पिटल के एसएमओ डॉक्टर कर्मवीर ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस की रसोई का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसएमओ संतुष्ट नजर नहीं आए.

gohana inspection
gohana inspection

By

Published : Apr 13, 2020, 4:18 PM IST

सोनीपत: पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस गोहाना बनी रसोई में किस तरह की साफ-सफाई है और किस तरह का खाना बनता है और क्या-क्या सुविधा है इसके लिए नागरिक हॉस्पिटल के एसएमओ डॉक्टर कर्मवीर ने औचक निरीक्षण किया. जिसमें कुछ खामियां देखते हुए उन्होंने साफ-सफाई, खाने को ढकने और रसोई में सिर्फ दो व्यक्ति के काम करने के सख्त निर्देश दिए हैं.

एसएमओ को औचक निरीक्षण के दौरान गोहाना में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस की रसोई में फ्रिज में खाना ढका हुआ नहीं मिला, रसोई के अंदर 6 से 7 लोग मिले जो कि सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ा रहे थे.

गोहाना: औचक निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस की रसोई देख संतुष्ट नहीं हुए एसएमओ

ये भी पढ़ें-हरियाणा में फेस मास्क पहनना हुआ जरूरी, नहीं पहनने पर लगेगा जुर्माना

नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर कर्मवीर ने बताया कि हमारे पास सरकार से लेटर आया है कि गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस की रसोई और हरियाणा टूरिज्म के होटलों में बन रहे हैं खाने की चेक करें.

मैंने गोहाना के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस की रसोई को चेक किया जहां पर खाना तो ठीक था लेकिन उनको निर्देश दिए हैं कि खाना ढक कर रखें. रसोई के अंदर ज्यादा लोग मिले तो सभी को सख्त निर्देश दिए हैं कि रसोई के अंदर एक या दो व्यक्ति ही काम करेंगे क्योंकि यहां पर सोशल डिस्टेंस के खिलाफ काम किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें-चौकीदारों के पास नहीं था राशन और सैनिटाइजर, खबर दिखाने के बाद विधायक ने ली सुध

ABOUT THE AUTHOR

...view details