सोनीपत:गोहाना शहर में महम मोड़ से महम रेलवे फाटक तक करीब 3 किलोमीटर की दूरी है. इस बीच शहर का एरिया लगता है और आसपास के कई कॉलोनियों भी लगती हैं, लेकिन इस बीच प्रशासन द्वारा एक भी स्पीड ब्रेकर नहीं लगाया गया है जिसकी वजह से आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं. स्थानीय निवासी इसकी शिकायत कर चुके हैं. कई बार तो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
स्पीड ब्रेकर न होने से हादसे
लोगों ने प्रशासन से स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है जिससे की इन दुर्घटनाओं से बचा जा सके लेकिन कोई भी उनकी सुनने वाला नहीं है. लोग बहुत तेजी से वाहन चलाते हैं जिससे कभी भी दुर्घटना होना का खतरा बना रहता है.
गोहाना में लोगों ने स्पीड ब्रेकर की मांग, देखें वीडियो गोहाना निवासी एक दुकानदार राकेश का कहना है कि सेक्टर के सामने यहां तीनों तरफ ब्रेकर होने चाहिए. आए दिन यहां पर हादसे होते रहते हैं. 15 दिन में एक व्यक्ति की तो मौत भी हो जाती है. इसकी शिकायत की जा चुकी है लेकिन प्रशासन की तरफ से अभी स्पीड ब्रेकर नहीं लगाए गए हैं. अगर ब्रेकर लग जाए तो यहां पर हादसों में कमी आएगी.
ये भी पढ़ेंः- हरियाणा में 2024 तक हर जिले में होगा ओल्ड एज होम, सरकार ने HC में दी जानकारी
लोगों को हो रही परेशानी
योग शिक्षक विकास ने बताया कि महम रोड पर करीबन 7 से 8 कॉलोनियों के अंदर जाने का रास्ता है. वहीं पर एक्सीडेंट होते हैं. अगर वहां पर स्पीड ब्रेकर लग जाए तो हादसों में कमी आएगी. जिसकी शिकायत यहां के अधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन प्रशासन ने अभी तक स्पीड ब्रेकर सड़क पर नहीं लगवाए हैं.