हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में इनेलो की ट्रैक्टर यात्रा की तैयारियां शुरू

किसान आंदोलन के समर्थन में 15 जनवरी को इंडियन नेशनल लोकदल की ट्रैक्टर यात्रा शुरू होने जा रही है. यात्रा की तैयारियों को लेकर इनेलो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती ने तैयारियों का जायजा लिया.

gohana-preparations-begin-for-inlds-tractor-yatra-ambala-to-singhu-border-to-be-held-on-january-15
गोहाना में इनेलो की ट्रैक्टर यात्रा की तैयारियां शुरू

By

Published : Jan 12, 2021, 1:01 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 1:10 PM IST

गोहाना:किसान आंदोलन लगातार जारी है. किसान कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी विपक्षी पार्टियां अब किसान आंदोलन के समर्थन में आ चुकी हैं. इसी कड़ी में इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला 15 जनवरी को अंबाला से चलकर नरवाना गोहाना होते हुए सिंघु बॉर्डर पर ट्रैक्टर यात्रा निकालेंगे, जिसकी तैयारियों के लिए गोहाना में जिला स्तरीय बैठक की गई.

अंबाला से ट्रैक्टर यात्रा शुरू होने के बाद 16 जनवरी की शाम को गोहाना में अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में ट्रैक्टर यात्रा आएगी. वहीं 17 जनवरी की सुबह सिंघु बॉर्डर पर ये यात्रा पहुंचेगी. ऐसे में ट्रैक्टर यात्रा की तैयारी करने के लिए इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनकी जिम्मेदारियां तय की गई.

गोहाना में इनेलो की ट्रैक्टर यात्रा की तैयारियां शुरू

ये पढ़ें-सिंघु बॉर्डर: पंजाब के किसानों ने गाड़ियों पर चिपकाए 'पंजाब वेड्स दिल्ली' के पंप्लेट

इंडियन नेशनल लोकदल के नेता प्रकाश भारती ने बताया कि मौजूदा सरकार ने कृषि कानून जो किसानों के ऊपर लगाए हैं जिसका लगातार किसान उसका विरोध कर रहे हैं. इनके मेनिफेस्टो में स्वामीनाथन लागू करने का वादा किया था. वह तो पूरा किया नहीं उल्टा किसानों के साथ धोखा किया है.

Last Updated : Jan 12, 2021, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details