सोनीपत: बुटाना चौक पर दो पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी अमित पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया. वारदात में शामिल संदीप और एक अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. अमित के साथियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वो चाकू चलाने में एक्सपर्ट था. मृतक अमित का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है.
- साल 2014 में जींद में घर में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज
- साल 2014 में जींद में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
- साल 2015 में जींद में झगड़ा और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज
- साल 2015 में जींद में घर में घुसकर चोरी करने का मामला दर्ज
- साल 2015 मे जींद में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज
- साल 2017 में जींद में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज
इसके इलावा गिरफ्तार आरोपी संदीप का भी आपराधिक रिकॉर्ड मिला है. पुलिस के मुताबिक वारदात में 6 आरोपी शामिल थे. फरार आरोपियों की तलाश में सीआईए और एसटीएफ समेत कुल आठ टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. पुलिस ने घटनास्थल पर संचालित मोबाइल को ट्रेस किया, रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और सिपाही के हाथ पर लिखे एक वाहन के नंबर की जांच की.
ये भी पढ़ें-दो सिपाहियों की हत्या का हरियाणा पुलिस ने ऐसे लिया 'बदला', जानें गोहाना एनकाउंटर की पूरी कहानी