सोनीपत:देश और प्रदेश में कोरोना वायरस ने कहर मचाया हुआ है. जिसके चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया गया. ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. लॉकडाउन के दौरान लोगों से घर पर रहने की अपील की गई है. वहीं कुछ लोग सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं. जिनके खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है.
वहीं गोहाना में लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग सरकार और प्रशासन के आदेशों का सही से पालन कर रहें हैं. वही शहर में कुछ लोग लॉकडाउन की अवेहलना कर रहें हैं. जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि गोहाना के सदर थाना में अभी तक 18 व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है.
गोहाना पुलिस प्रशासन द्वारा इंपाउंड की गई बाइक साथ ही 20 व्यक्तियों की गिरफ्तार की गई है बताया जा रहा है कि शहर के मुकाबले गांव में लोग लॉकडाउन का सही से पालन कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि शहर में 1 महीने के अंदर 299 वाहनों का चालान किया गया है. जबकि ग्रामीण क्षेत्र में केवल 15 वाहनों का चालान किया गाया है.
ये भी पढ़िए:Exclusive- कोरोना महामारी से कैसे करें बचाव, जानें डॉ नरेश त्रेहान से
सदर थाना प्रभारी अरुण कुमार बताया कि धारा 188 के तहत 18 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. और 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है. जबकि 16 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. जिनकी मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद उन्हें फ्री कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक 299 वाहनों के चालान किए गए हैं. जिनमें से 15 वाहनों को इंपाउंड किया गया है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग लॉकडाउन का सही से पालन कर रहें हैं.