हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: लॉकडाउन के दौरान पुलिस की सख्ती, 50 बाइकें इंपाउंड - 50 bike seized in gohana during lockdown

कोरोना के प्रकोप को देखते हुए गोहाना पुलिस सख्त दिखाई दे रही है. बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के करीब 400 वाहनों के चालान किए गए हैं. साथ ही लगभग 50 बाइक और कुछ गाड़ियों को इपाउंड किया गया हैं. गोहाना पुलिस ने लोगों से प्रशासन के आदेशों का पालन करने की अपील की है.

gohana police tough during lockdown
गोहाना: लॉकडाउन के दौरान पुलिस कर रही सख्त कार्रवाई

By

Published : Apr 9, 2020, 12:24 PM IST

सोनीपत: हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 100 से पार हो चुका है. लेकिन इसके बावजूद भी लोग सबक नहीं ले रहें हैं. प्रशासन के बार बार कहने के बाद भी कुछ लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहें हैं.वहीं रादौर गोहान पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. लॉकडाउन के दौरान अभी तक 400 से ऊपर चालान किए जा चुके हैं. साथ ही चैकिंग के दौरान सैकड़ों वाहनों को जब्त भी किया जा रहा है.

गोहाना सिटी एसएचओ ने बताया कि बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के वाहनों के चालान किए जा रहें है. उन्होंने बताया कि करीब 400 वाहनों के चालान किए गए हैं. और लगभग 50 बाइक, कुछ गाड़ियों को इपाउंड किया गया हैं.एसएचओ ने बताया कि प्रशासन के आदेशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाप ऐसे ही कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने लोगों से लॉकडाउन के दौराल घर पर रहने की अपील की.

गोहाना: लॉकडाउन के दौरान पुलिस कर रही सख्त कार्रवाई

प्रदेश में कोरोना ने हाहाकार मचाया हुआ है. कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. सबसे ज्यादा कोरोना का कहर नूंह में देखने को मिल रहा है. जहां मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बताया जा रहा है कि ज्यादातर मरीज जमाती हैं जो दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ेंःविदेशी जमाती बने हरियाणा में कोरोना के 'सुपर स्प्रेडर', मेवात बना केन्द्र, पढ़िए ईटीवी भारत की पड़ताल


वहीं गोहाना में कोरोना के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन बार बार जागरूक करने का काम कर रहा है. कोरोना से बचाव के लिए लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही लॉकडाउन के दौरान लोगों से घर बाहर नही निकलने की अपील की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details