सोनीपत: हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 100 से पार हो चुका है. लेकिन इसके बावजूद भी लोग सबक नहीं ले रहें हैं. प्रशासन के बार बार कहने के बाद भी कुछ लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहें हैं.वहीं रादौर गोहान पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. लॉकडाउन के दौरान अभी तक 400 से ऊपर चालान किए जा चुके हैं. साथ ही चैकिंग के दौरान सैकड़ों वाहनों को जब्त भी किया जा रहा है.
गोहाना सिटी एसएचओ ने बताया कि बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के वाहनों के चालान किए जा रहें है. उन्होंने बताया कि करीब 400 वाहनों के चालान किए गए हैं. और लगभग 50 बाइक, कुछ गाड़ियों को इपाउंड किया गया हैं.एसएचओ ने बताया कि प्रशासन के आदेशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाप ऐसे ही कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने लोगों से लॉकडाउन के दौराल घर पर रहने की अपील की.