हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: लॉकडाउन के दूसरे दिन पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, सख्ती करने की दी चेतावनी - गोहाना लॉकडाउन न्यूज

हरियाणा में बढ़ रहे कोरोना वायरस को देखते हुए 7 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है. नियमों का पालन करवाने के लिए एएसपी निकिता खट्टर के नेतृत्व में गोहाना शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया.

gohana-police-takes-out-flag-march-on-second-day-of-lockdown
गोहाना:लॉकडाउन के दूसरे दिन पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

By

Published : May 4, 2021, 10:15 AM IST

सोनीपत:जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए 7 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है. बता दें कि लॉकडाउन के दूसरे दिन पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का संदेश दिया.

बता दें कि फ्लैग मार्च के दौरान खुली दुकानों को बंद करने के निर्देश भी दिए गए. हालांकि लॉकडाउन का दूसरा दिन था इसलिए पुलिस ने ज्यादा सख्ती नहीं दिखाई लेकिन चेतावनी दी है कि अगर आम जनता नहीं मानती है तो सख्ती से कानून का पालन करवाया जाएगा.

गोहाना: लॉकडाउन के दूसरे दिन पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

गोहाना सिटी थाना प्रभारी सवित कुमार ने बताया कि हरियाणा में 7 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया है.

ये भी पढ़ें:मजदूरों पर लॉकडाउन की आफत: पापी पेट पर पत्थर रखकर हरियाणा से फिर घर भाग रहे प्रवासी

थाना प्रभारी सवित कुमार ने बताया कि दुकानों के नीचे बिना परमिशन सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं. यह टीमें प्रत्येक दिन शहर में राउंड कर रही हैं.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन का रियलिटी चेक: हरियाणा में शराबियों ने खोज लिया लॉकडाउन का जुगाड़, देखिए कैसे बिक रही खुलेआम शराब

ABOUT THE AUTHOR

...view details