सोनीपत: अब होली के दिन हुड़दंग बाजी करना महंगा पड़ सकता है. क्योंकि पुलिस होली के दिन अलग से हुड़दंग बाजी रोकने के लिए प्लान कर रही है. शहर में पुलिस व्यवस्था बनाने के लिए कई चौराहों पर पुलिस चेकिंग करेगी और 5 जगहों पर पुलिस नाका लगाकर जांच करेगी.
पुलिस ने साफ कर दिया है कि इस दौरान कोई भी शराब और अन्य नशे का सामान मिला तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. गोहाना सिटी थाना प्रभारी ने बताया की गोहाना शहर में होली के दौरान हुड़दंग बाजी रोकने के लिए पुलिस ने शहर में नाके लगाकर पुख्ता इंतजाम करेगी.