हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मृतक कप्तान सिंह ने हमलावरों से कहा था, 'पाप छिपता नहीं है, तुम मारे जाओगे' - sonipat two police murder

गोहाना के बुटाना चौकी के दो पुलिसकर्मियों की हत्या मामले में आोरपी नीरज ने सीआइए-2 को रिमांड के दौरान बताया कि कैसे उन्होंने दोनों पुलिसकर्मियों की हत्या की वारदात को अंजाम दिया.

Gohana  police murder case
आरोपी ने बताया कैसे दिया गोहाना में दो पुलिसकर्मियों की हत्या की वारदात को अंजाम

By

Published : Jul 12, 2020, 10:30 AM IST

सोनीपत: बुटाना चौकी के पुलिसकर्मियों की हत्या मामले में आरोपी नीरज ने रिमांड के दौरान सीआइए-2 को बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों का ध्यान अमित और संदीप की ओर था. वो इनसे बात कर रहे थे. इसी दौरान विकास और उसने दोनों पुलिस कर्मियों को पीछे से पकड़ लिया था. सिपाही रविद्र ने पैर से पीछे की ओर वार किया तो दोनों लड़कियों ने उनकी टांग पकड़ ली थी. अमित ने पहले सिपाही रविद्र को चाकू मारने शुरू किए थे.

सिपाही रविद्र को चाकू लगते देख कप्तान सिंह ने हमलावरों को समझाने का प्रयास किया था. उन्होंने कहा था कि पाप छिपता नहीं है तुम मारे जाओगे पुलिस तुम्हें नहीं छोड़ेगी. कप्तान सिंह की चेतावनी का आरोपियों पर कोई असर नहीं हुआ. रविंद्र के बाद कप्तान सिंह पर भी चाकुओं से ताबड़तोड़ वार करते रहे.

ये भी पढ़िए:हरियाणा के होटल में पहुंचे सचिन पायलट समर्थित विधायक- सूत्र

जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मी लहूलुहान होकर गिर गए. तब कप्तान सिंह ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने की गुहार लगाई थी. उसके बाद आरोपी अमित ने कप्तान सिंह की गर्दन पर चाकू मार दिया था. जिसके बाद दोनों की आवाज बंद हो गई थी. शरीर जरूर थोड़ी देर तक छटपटाता रहा था. आरोपियों से घटना का हाल सुनकर सीआईए स्टाफ में जबरदस्त आक्रोश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details